Tuesday, June 13, 2017

Thursday, June 8, 2017

हाँ शिकायत है

[29/03, 17:52] Nirali: हाँ शिकायत है मुझे
______________________
समझ लेते है हम उन्हें,
जब वो हमें समझ नही पाते--

लफ्ज-लफ्ज में रहती है शिकायत हमें
पर दिल का दर्द बता नहीं पाते--

सी लेते है होंठ हम भी,
जब वो खामोशी को समझ नहीं पाते--

पी लेते है ऑसुओं के घूॅट हम भी,
जब वो नशे के बगैर कभी आ नहीं पाते---

निहारते है टूटते तारों को
जब हसरतों को कभी पूरा नहीं पाते-----

छुपा लेते है चेहरे को ऑचल में
जब सुबकते ही रहते रो नहीं पाते --

मेरे साथ तड़फती है तेरी यादें भी बहुत
क्योंकि हम उन्हें भी कभी समझा नही पाते --

सब-सब सबकुछ सह लेते हम
बस तुम जाने से पहले अपना तो कह जाते-----

नीरू"निराली"
[05/05, 18:10] Nirali: आखिरी बार
_________________________
होगा महसूस तुम्हें भी
हर बीता हुआ लम्हा आखिरी बार,
क्षण भर ठिठके कदम
तो तुम सोचोगे भी आखिरी बार,
पेंड़ के नीचे,मंदिर में या फिर
नुक्कड़ पर खड़ी होगी वो आखिरी बार,
ऑखों में मचल रही होगी लहरें
किनारा पाने को भी आखिरी बार,
जकड़ लेना चाहती होगी
वो तुम्हें बाहों में भी आखिरी बार,
खाँमोशी पूँछेगी अनगिनत सवाल
धड़कनों से भी आखिरी बार,
पूँछ लेगी जुवाँ भी एक सवाल
क्या आओगे तुम फिर कभी आखिरी बार,?
हाँ तब तुम कहोगे कि
"मौत से पहले आऊँगा आखिरी बार"
खुदा करे तुम्हारा आना
कभी हो ही न आखिरी बार----!!

नीरू"निराली"

तुम्हारा थोड़ा सा भी दर्द,
मेरी रंगो से होकर गुजरता है--
तुम्हारी हर परेशानी का,
मतलब ये दिल पूँछता है--
सबब नहीं हमें रिस्तों का
बेनाम है ये-----
वक्त रिस्ते ही नहीं,
तकदीरें भी बदलता है---
जख्म गहरा है फिर भी,
तेरी तलाश में हूँ---
इश्क पागल है फिर भी,
तेरे हर दर्द को समझता है----
मै तेरी निगाहों में रहूँ,
अब ये जरूरी भी नही-----
एक मुहब्बत का घर है ,
जिसमें तू रहता है----------

नीरू"निराली"